सारंगढ़ बिलाईगढ़ 11 नवंबर 2025/ सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के 150वी जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में सांसद खेल महोत्सव अंतर्गत यूनिटी मार्च का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सांसद राधेश्याम राठिया ने सारंगढ़ ब्लॉक के ग्राम मल्दा ब के माँ बंजारी मंदिर से सुबह 10.30 बजे किया। ग्राम पंचायत मल्दा ब में 11 बजे, बंधापाली में 12 बजे, माधोपाली में 1 बजे, लातनाला काली मंदिर, दानसरा में 1.30 बजे, सहसपुर में 4 बजे और सारंगढ़ में शाम 5 बजे आयोजित यूनिटी मार्च के कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। यूनिटी मार्च का सभी स्थानों में विशाल जनसमूह के द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर सांसद राधेश्याम राठिया, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पाण्डेय और सत्ताधारी दल के उपाध्यक्ष जगन्नाथ पाणीग्राही ने सरदार पटेल द्वारा भारत के रियासतों का एकीकरण, दान की पूंजी और कर्तव्य में उनके द्वारा किए गए ईमानदारी का उल्लेख किया गया।
*यूनिटी मार्च में शामिल अतिथि*
यूनिटी मार्च में मुख्य अतिथि सांसद राधेश्याम राठिया, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पाण्डेय, उपाध्यक्ष अजय नायक, सदस्य हरिहर जायसवाल, पूर्व विधायक शमशेर सिंह, केराबाई मनहर, कामदा जोल्हे, सत्ताधारी दल के उपाध्यक्ष जगन्नाथ पाणीग्राही, जिला अध्यक्ष ज्योति पटेल, पूर्व जिला अध्यक्ष सुभाष जालान, टीकाराम पटेल, डॉ हरिदास भारद्वाज, संतोष चौहान, जगन्नाथ केशरवानी, भुवन मिश्रा, दुर्गा ठाकुर, अरुण यादव, वेदराम जांगड़े, कमल सिदार, रामकुमार थूरिया, संदीप शर्मा, द्वारिका साहू, अमित तिवारी, हरिनाथ खूंटे, मनोज जायसवाल, समीर ठाकुर, रामेश्वर पुरी, कुलपित चंद्रा, जय प्रकाश बानी, सत्येंद्र बरगाह, मयूरेश केशरवानी, शिवकुमारी चौहान, नंदनी वर्मा, अनुपमा केशरवानी, अरविंद खटकर, अन्य जनप्रतिनिधि, जिला और जनपद पंचायत के सदस्यगण, पार्षद, गांव के सरपंच आदि उपस्थित थे।
*पैदल मार्च, दोपहर भोज और अन्य व्यवस्था*
10 किलोमीटर चलने के बाद दानसरा में यूनिटी मार्च की टीम ने 2.30 बजे सामूहिक भोजन किया। यूनिटी मार्च के दौरान आयुर्वेद शाखा की ओर से काढ़ा चाय, खेल विभाग से बिस्किट, पंडित लोचन प्रसाद पाण्डेय शासकीय कालेज के छात्र छात्राओं ने मल्दा ब से सारंगढ़ तक 15 किलोमीटर पैदल मार्च किया। डॉ राम भूषण तिवारी ने सभी स्थानों में माइक संचालन किया। कौशल ठेठवार ने खेल विभाग की ओर से आवश्यक व्यवस्था कार्यक्रम की समाप्ति तक कराये।
*अधिकारी कर्मचारी रहे उपस्थित*
इस अवसर पर कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे, सीईओ जिला पंचायत इंद्रजीत बर्मन, एसडीएम वर्षा बंसल, सीईओ जनपद पंचायत राधेश्याम नायक सहित पंचायत के सचिव, पंडित लोचन प्रसाद पाण्डेय शासकीय कालेज के प्राचार्य लोकेश्वर पटेल सहित उनके अन्य प्रभारी, मेडिकल एम्बुलेंस टीम, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी से पेयजल व्यवस्था टीम, सीएमओ सहित नगरपालिका के सभी कर्मचारी, थाना प्रभारी सारंगढ़ कामिल हक़, टीकाराम खटकर सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।
*सांस्कृतिक कार्यक्रम*
ग्राम पंचायत मल्दा ब, बंधापाली, माधोपाली में स्कूली बच्चों ने स्वागत गीत की प्रस्तुति दी। वहीं संत थामस स्कूल की ओर से सहसपुर में आदिवासी नृत्य, सारंगढ़ में समापन अवसर पर अशोका पब्लिक स्कूल से शिक्षिका प्रज्ञा सिंह ठाकुर के नेतृत्व में स्कूली बालिकाओं ने नृत्य और शासकीय कन्या उच्चतर विद्यालय की बालिकाओं ने नृत्य की प्रस्तुति दी।
लेटेस्ट न्यूज़
समिति प्रबंधक एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर हड़ताल छोड़, समिति में हुए वापस…
|
एनएच सड़क के दोनों ओर 40 फुट में रखे सामान को हटाया जाएगा…
|
राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पत्रकारों को दी शुभकामनाएँ..
|
कलेक्टर डॉ कन्नौजे ने धान खरीदी के संबंध में अधिकारियों के साथ ली सयुंक्त बैठक
|
पेंटर शिवकुमार निराला ने मुख्यमंत्री को भेंट किया छत्तीसगढ़ का अनूठा राजनीतिक मानचित्र, मुख्यमंत्री साय ने की सराहना और किया सम्मानित..
|
संवेदनशील शासन की मिसाल: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के जनदर्शन में जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान..
|