RECENT POSTS

पटाखे जलाते समय सावधानियां….

Picture of Deepak Priya

Deepak Priya

सारंगढ़ बिलाईगढ़ 19 अक्टूबर 2025/सीएमएचओ डॉ एफ आर निराला ने सावधानी बरतने के लिए अपील करते हुए कहा कि दीपावली त्यौहार में बच्चे जवान सभी पटाखे जलाने के शौकीन होते है। कई बार बड़ी अनहोनी  घटनाएं, आगजनी, दुर्घटनाएं भी हो जाती है। पटाखे जलाते समय ये सावधानियां बरतना चाहिए। पटाखे हमेशा खुली जगह में ही जलाए।     पटाखे जलाते समय एक बाल्टी पानी जरूर रखे। पटाखे जलाते समय बच्चे, बुजुर्गों का ख्याल रखें। पटाखे जलाते समय सूती के कपड़े पहने जो ढीले भी हो। पटाखे जलाते समय जूता, चप्पल जरूर पहने। किसी भीड़ भाड़ वाले जगह पर पटाखे न जलाए। तेज आवाज वाले पटाखे से बचे। किसी इंसान या जानवर के ऊपर पटाखे न फोड़े। किसी राहगीर या बाइक सवार के ऊपर पटाखे न फेंके। रॉकेट की पटाखे बच्चे से न जलवाए। रॉकेट की पटाखे जताते समय उसे ऊपर तरफ ही रखे। रॉकेट की पटाखे किसी कांच की बोतल में रख कर न जलाए। पटाखे जलते समय दुपट्टे या पल्लू को ध्यान दे। एक बार में एक ही व्यक्ति पटाखे जलाए (एक ही जगह में अनेकों एक साथ जलाए तो दुर्घटनाएं हो सकती है)। आग या किसी ज्वलनशील पदार्थ के पास पटाखे न जलाए। पटाखे की धुएं से स्वास की समस्या आ सकती है। बहुत से जानवर पटाखे की आवाज से डरते हैं, बिदक जाने से राहगीरों, बाइक सवार को दिक्कतें हो सकती है। सावधानी बरते, पटाखे जलाते समय कोई जल जाए तो कोलगेट जैसे चीज घाव में न लगाए बल्कि साफ पानी डाले। पटाखे जलाते समय आंख में लग जाए तो पानी से धोए रगड़े नहीं। एक बार जलाने से पटाखे जा फूटे तो तुरंत ही उसके पास न जाए, न ही उसे छुए। सावधानी की पालन करने से बहुत से दुर्घटनाएं होती ही नहीं है।

DEEPAK KUMAR PRIYA

साइट के कुछ तत्वों में उपयोगकर्ताओं द्वारा प्रस्तुत सामग्री ( समाचार / फोटो / विडियो आदि ) शामिल होगी . प्रदेश विचार न्यूज़ इस तरह के सामग्रियों के लिए कोई ज़िम्मेदार नहीं स्वीकार करता है। प्रदेश विचार न्यूज़ में प्रकाशित ऐसी सामग्री के लिए संवाददाता / खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होगा, प्रदेश विचार न्यूज़ या उसके स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक की कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी पोर्टल में ली गई कुछ फोटो इन्टरनेट से ली जाती है जिनमे किसी कापीराइट के उलंघन की मंशा नहीं है सभी विवादों का न्याय क्षेत्र सारंगढ़ होगा.

Home
Login
Join group