RECENT POSTS

जल जीवन मिशन में सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला ने प्रदेश में पाया दूसरा स्थान…

Picture of Deepak Priya

Deepak Priya

*जिले के 257 गांवों के हर घर में पहुंचा पानी, 399  में चल रहा वाटर सप्लाई का काम*

सारंगढ़ बिलाईगढ़ 17 अक्टूबर 2025/कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे के निर्देशन में जल जीवन मिशन के तहत सारंगढ़- बिलाईगढ़ जिले के 257 गांवों के प्रत्येक घर में जल पहुंचाया जा चुका है। इस रिकॉर्ड के साथ ही यह जिला हर घर जल पहुंचाने के मामले में प्रदेश में दूसरे नंबर पर है, जबकि धमतरी प्रदेश में पहले नंबर पर है। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन का क्रियान्वयन भले ही धीमी गति से हो रहा है। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में एक बड़ी समस्या वाटर लेबल का डाउन होना है। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले का बरमकेला ब्लॉक ड्राई एरिया में आता है। इस ब्लॉक के अधिकांश गांवों में पानी का स्रोत नहीं होने के कारण इन गांवों को मल्टीविलेज स्कीम में शामिल किया गया है। यानी उन गांवों में नदियों का पानी अलग-अलग जगह फिल्टर प्लांट और टंकी बनाकर अंडरग्राउंड पाइप लाइन से पहुंचाया जाएगा। लेकिन जिस एरिया में कोई समस्या नहीं, उन क्षेत्रों में शत प्रतिशत घरों में पानी पहुंचाने का टारगेट पूरा किया जा रहा है।

पीएचई के ईई रमाशंकर कश्यप ने जानकारी दी कि जिले के सारंगढ़ ब्लॉक की 86 ग्राम पंचायतों में हर घर जल पहुंचाया जा चुका है। इसी प्रकार बरमकेला ब्लॉक में 95 और बिलाईगढ़ विकासखंड के 76  गांवों के प्रत्येक घरों में जल
पहुंचाया जा चुका है। जिले के 706 गांवों के 1 लाख 61 हजार 727 घरों में पानी पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। अभी तक 1 लाख 34 हजार 446 घरों में नल कनेक्शन किया जा चुका है।

*66 ग्राम पंचायतों को दिया गया हैंडओवर*

जिले के 706 गांवों में पानी पहुंचाया जाना है। तीन ब्लॉक के 349 पंचायतों में काम हो चुका है। इनमें से 66 ग्राम पंचायतों को प्रमाणित भी किया जा चुका है। इन पंचायतों में पूरा काम अब पंचायतों के द्वारा किया जा रहा है। 706 में से 259 गांवों को भी प्रमाणित हो चुका है।

DEEPAK KUMAR PRIYA

साइट के कुछ तत्वों में उपयोगकर्ताओं द्वारा प्रस्तुत सामग्री ( समाचार / फोटो / विडियो आदि ) शामिल होगी . प्रदेश विचार न्यूज़ इस तरह के सामग्रियों के लिए कोई ज़िम्मेदार नहीं स्वीकार करता है। प्रदेश विचार न्यूज़ में प्रकाशित ऐसी सामग्री के लिए संवाददाता / खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होगा, प्रदेश विचार न्यूज़ या उसके स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक की कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी पोर्टल में ली गई कुछ फोटो इन्टरनेट से ली जाती है जिनमे किसी कापीराइट के उलंघन की मंशा नहीं है सभी विवादों का न्याय क्षेत्र सारंगढ़ होगा.

Home
Login
Join group