RECENT POSTS

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का छत्तीसगढ़वासियों से अपील….

Picture of Deepak Priya

Deepak Priya

*अपने घर और संस्थानों में लगाएं पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का संयंत्र और पाएं मुफ्त बिजली*

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 15 अक्टूबर 2025/ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सभी छत्तीसगढ़वासियों को पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का संयंत्र अपने घरों और  संस्थानों में स्थापित करने की अपील किया है। उन्होंने कहा कि, प्रिय भाईयो और बहनो, जय जोहार। हमारे सौर मंडल में ऊर्जा का सबसे बड़ा स्त्रोत सूर्य है। सौर ऊर्जा को ग्रीन एनर्जी भी कहते हैं क्योंकि इससे बिजली उत्पादन में प्रदूषण नहीं होता। यदि लोगों के घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाकर सौर ऊर्जा का उत्पादन किया जाए तो यह बिजली आम जनता को निःशुल्क मिलेगी। ऐसी बहुत बड़ी सोच के साथ हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने ‘प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना’ शुरू की है। जिसके तहत मार्च 2027 तक देश में एक करोड़ घरों में ‘रूफ टॉप सोलर प्लांट’ लगवाने का संकल्प उन्होंने लिया है। इस संकल्प को पूरा करने के लिये हमने छत्तीसगढ़ में 5 लाख रूफ टॉप सोलर प्लांट लगाने का लक्ष्य रखा है। आपको यह जानकर खुशी होगी कि एक से तीन किलोवॉट तक का सोलर प्लांट लगाने के लिये सरकार 45 हजार से 108 हजार रुपये तक का अनुदान दे रही है। तकनीकी रूप से तीन किलोवॉट के सोलर प्लांट में हर माह औसतन 300 यूनिट बिजली का उत्पादन होगा। आपकी छत पर उत्पादित पूरी बिजली, यदि आपके घर में उसी माह उपयोग नहीं होती तो वह सीएसपीडीसीएल (विद्युत कंपनी) के ग्रिड में संरक्षित कर आगामी माह के उपयोग हेतु उपलब्ध रहेगी, जिसका फायदा लाभार्थी घरेलू उपभोक्ता को निरंतर प्राप्त होता रहेगा।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अनुरोध करते हुए कहा कि आप पीएम सूर्यघर योजना के पोर्टल (पीएमसूर्यघर डॉट जीओवी डॉट इन) या मोबाइल ऐप (पीएम सूर्य घर) में जाकर पंजीयन कराएं और इस योजना के सभी लाभ उठाएं। मुझे विश्वास है कि यह योजना बिजली बिल हाफ’ नहीं बल्कि ‘बिजली बिल समाप्त’ कर देगी। यानी आपको 3 किलोवॉट के सोलर प्लांट पर 300 यूनिट बिजली हर माह मुफ्त मिलेगी। आप गर्व कर सकेंगे कि आप खुद बिजली के उत्पादक भी हैं और उपभोक्ता भी। इसलिए आइये, अपने घर को पीएम सूर्यघर बनाने के लिये जल्दी से जल्दी पंजीयन कराइये।
जय हिंद। जय छत्तीसगढ़ ।

DEEPAK KUMAR PRIYA

साइट के कुछ तत्वों में उपयोगकर्ताओं द्वारा प्रस्तुत सामग्री ( समाचार / फोटो / विडियो आदि ) शामिल होगी . प्रदेश विचार न्यूज़ इस तरह के सामग्रियों के लिए कोई ज़िम्मेदार नहीं स्वीकार करता है। प्रदेश विचार न्यूज़ में प्रकाशित ऐसी सामग्री के लिए संवाददाता / खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होगा, प्रदेश विचार न्यूज़ या उसके स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक की कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी पोर्टल में ली गई कुछ फोटो इन्टरनेट से ली जाती है जिनमे किसी कापीराइट के उलंघन की मंशा नहीं है सभी विवादों का न्याय क्षेत्र सारंगढ़ होगा.

Home
Login
Join group