*उपसरपंच पद का दुरूपयोग कर लंबे समय से कर रहा था अपने मकान में अवैध मदिरा व्यवसाय*
*आबकारी वृत्त सरसीवा ने किया 24 लीटर अवैध शराब जप्त*
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 14 अक्टूबर 2025/ आबकारी आयुक्त आर.संगीता के निर्देश के तारतम्य में कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे एवं जिला आबकारी अधिकारी संतराम वर्मा के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा के आसवन, विक्रय एवं परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण हेतु आबकारी विभाग वृत्त सरसीवा को सूचना मिली कि ग्राम जमगहन बोरिंग चौक में शिवनंदन कुर्रे एवं उनकी पत्नी रामेश्वरी कुर्रे लंबे समय से अपने मकान में कच्ची महुआ शराब, देशी एवं विदेशी मदिरा को रखता है और कच्ची महुआ शराब को प्लास्टिक पन्नियों में पैक करके उसका विक्रय करता रहा है। शिवनंदन कुर्रे ग्राम जमगहन के वर्तमान में उपसरपंच है तथा अपने पद एवं प्रभाव का उपयोग कर लंबे समय से अपने मकान में मदिरा व्यवसाय को कर रहे है। सूचना की पुष्टि की गई इसके पश्चात ग्राम जमगहन में आबकारी टीम एवं गवाहों के साथ बताए गए स्थान में रामेश्वरी कुर्रे द्वारा अपने मकान में कच्ची महुआ शराब को प्लास्टिक पन्नियों में पैक कर रही थी एवं पति शिवनंदन कुर्रे काम से बाहर जाना बताया गया।
आरोपी के आधिपत्य के मकान की विधिवत तलाशी लेने पर मकान के कमरे से 02 नग प्लास्टिक के पीले रंग के जरीकेन में भरा 10 लीटर, 30 नग छोटे छोटे प्लास्टिक पन्नियों में भरा ( प्रत्येक में 200-200 मिली ) मात्रा 06 ली. देशी प्लेन मदिरा पाव 30 नग मात्रा 05.40 लीटर देशी प्लेन एवं सिम्बा स्ट्रांग बीयर के 06 नग बॉटल मात्रा 3.90 लीटर इस तरह कुल 21.40 लीटर मदिरा एवं 3.90 लीटर माल्ट को बरामद किया गया। बरामद सामग्री को गवाहों के समक्ष मौके में परीक्षण कर कब्जा आबकारी लिया गया। आरोपी रामेश्वरी कुर्रे पति शिवनंदन कुर्रे उम्र 35 वर्ष सकिन जमगहन थाना भटगांव के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम धारा 34(1)क, 34(2) 59क , का प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया है l आरोपी रामेश्वरी कुर्रे को अग्रिम कार्यवाही हेतु न्यायालय के समझ पेश किया जा रहा हैं। इस कार्यवाही में वृत्त सरसीवा आबकारी उप निरीक्षक फागुराम टंडन और विपिन कुमार पाठक, महिला प्रधान आरक्षक थाना सरसीवा एवं स्टाफ का उल्लेखनीय योगदान रहा।
लेटेस्ट न्यूज़
समिति प्रबंधक एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर हड़ताल छोड़, समिति में हुए वापस…
|
एनएच सड़क के दोनों ओर 40 फुट में रखे सामान को हटाया जाएगा…
|
राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पत्रकारों को दी शुभकामनाएँ..
|
कलेक्टर डॉ कन्नौजे ने धान खरीदी के संबंध में अधिकारियों के साथ ली सयुंक्त बैठक
|
पेंटर शिवकुमार निराला ने मुख्यमंत्री को भेंट किया छत्तीसगढ़ का अनूठा राजनीतिक मानचित्र, मुख्यमंत्री साय ने की सराहना और किया सम्मानित..
|
संवेदनशील शासन की मिसाल: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के जनदर्शन में जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान..
|