RECENT POSTS

*रजत जयंती पर किया गया जिला स्तरीय निःशुल्क आयुष  स्वास्थ्य शिविर का आयोजन*

Picture of Deepak Priya

Deepak Priya

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 12 अक्टूबर 2025/ रजत जयंती पर्व में आयुक्त आयुष रायपुर के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे के संरक्षण में तथा डॉ चंद्रशेखर गौराहा के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय निःशुल्क आयुष (आयुर्वेद एवं होम्योपैथी) स्वास्थ्य शिविर का आयोजन रविवार को समय प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक नवीन जिला आयुष अधिकारी कार्यालय (पूर्व नगर पालिका प्राथमिक शाला ) सम्राट चौक फुलझरिया पारा सारंगढ़ में किया गया। इस शिविर में आयुर्वेद पद्धति से 530 एवं होम्योपैथी पद्धति से 182 कुल 712 रोगियों का निःशुल्क जांच कर दवा वितरण किया गया, जिनमें रक्त शर्करा जांच 90 हीमोग्लोबिन जांच 16 लोगो का किया गया। इस शिविर में पूरे जिले के आयुष चिकित्सक, फार्मासिस्ट, औषधालय सेवक, प्रयोगशाला तकनीशियन का योगदान सराहनीय रहा।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि संजय भूषण पाण्डेय अध्यक्ष जिला पंचायत के द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया।अतिथि पाण्डेय द्वारा आयुष्य चिकित्सा पद्धति पर प्रकाश डाला गया उनके द्वारा प्राचीन चिकित्सा पद्धति से लोगों को समग्र लाभ लेने का आह्वान किया गया तथा डॉ शेष बहादुर यादव आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी द्वारा शासन की विभागीय सेवाओ की जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में खेल अधिकारी कौशल ठेठवार, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अजेश अग्रवाल, जय बानी, डॉ यशवंत कुमार स्वर्णकार जिला नोडल अधिकारी आयुष उपस्थित थे।

DEEPAK KUMAR PRIYA

साइट के कुछ तत्वों में उपयोगकर्ताओं द्वारा प्रस्तुत सामग्री ( समाचार / फोटो / विडियो आदि ) शामिल होगी . प्रदेश विचार न्यूज़ इस तरह के सामग्रियों के लिए कोई ज़िम्मेदार नहीं स्वीकार करता है। प्रदेश विचार न्यूज़ में प्रकाशित ऐसी सामग्री के लिए संवाददाता / खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होगा, प्रदेश विचार न्यूज़ या उसके स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक की कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी पोर्टल में ली गई कुछ फोटो इन्टरनेट से ली जाती है जिनमे किसी कापीराइट के उलंघन की मंशा नहीं है सभी विवादों का न्याय क्षेत्र सारंगढ़ होगा.

Home
Login
Join group