RECENT POSTS

पेंटर शिवकुमार निराला ने मुख्यमंत्री को भेंट किया छत्तीसगढ़ का अनूठा राजनीतिक मानचित्र, मुख्यमंत्री साय ने की सराहना और किया सम्मानित..

Picture of Deepak Priya

Deepak Priya

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम के दौरान सारंगढ़–बिलाईगढ़ जिले के ग्राम चकरदा निवासी युवा पेंटर श्री शिवकुमार निराला ने अपनी अनूठी कला प्रस्तुति से सबका ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने मुख्यमंत्री को एक विशेष ‘राजनीतिक मानचित्र’ भेंट किया, जो छत्तीसगढ़ की संपूर्ण राजनीतिक यात्रा का सजीव और कलात्मक चित्रण प्रस्तुत करता है।

यह मानचित्र राज्य की राजनीतिक, सामाजिक और ऐतिहासिक रूपरेखा को बेहद रचनात्मक ढंग से प्रदर्शित करता है। इसमें लोकसभा और विधानसभा के सदस्यों की जानकारी, मंत्रिमंडल की संरचना, संसदीय क्षेत्रों का विवरण, तथा वर्ष 1998 से अब तक हुए सभी चुनावों का तुलनात्मक विश्लेषण आकर्षक शैली में दर्शाया गया है। इस मानचित्र की प्रत्येक रचना, रंग संयोजन और विवरण छत्तीसगढ़ की लोकतांत्रिक यात्रा को समझने का एक अनोखा माध्यम बनाती है।

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने श्री निराला की इस रचनात्मक सोच और कलात्मक दक्षता की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की प्रतिभाएँ राज्य की गौरवशाली पहचान हैं। उन्होंने श्री निराला को सम्मानित एवं पुरस्कृत कर उनकी कला के प्रति प्रोत्साहन व्यक्त किया।

श्री शिवकुमार निराला का यह प्रयास कला और राजनीति के संगम का उत्कृष्ट उदाहरण है, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत सिद्ध होगा। उनकी इस कलाकृति ने न केवल जनदर्शन कार्यक्रम का आकर्षण बढ़ाया, बल्कि छत्तीसगढ़ की रचनात्मक प्रतिभा को भी नई पहचान दिलाई।

DEEPAK KUMAR PRIYA

साइट के कुछ तत्वों में उपयोगकर्ताओं द्वारा प्रस्तुत सामग्री ( समाचार / फोटो / विडियो आदि ) शामिल होगी . प्रदेश विचार न्यूज़ इस तरह के सामग्रियों के लिए कोई ज़िम्मेदार नहीं स्वीकार करता है। प्रदेश विचार न्यूज़ में प्रकाशित ऐसी सामग्री के लिए संवाददाता / खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होगा, प्रदेश विचार न्यूज़ या उसके स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक की कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी पोर्टल में ली गई कुछ फोटो इन्टरनेट से ली जाती है जिनमे किसी कापीराइट के उलंघन की मंशा नहीं है सभी विवादों का न्याय क्षेत्र सारंगढ़ होगा.

Home
Login
Join group