RECENT POSTS

सारंगढ़-बिलाईगढ़ में छत्तीसगढ़ सक्रिय पत्रकार संघ की बैठक संपन्न, जिलाध्यक्ष दिनेश जोल्हे ने संगठन विस्तार पर दिया जोर..

Picture of Deepak Priya

Deepak Priya

सारंगढ़-बिलाईगढ़ : छत्तीसगढ़ सक्रिय पत्रकार संघ की बैठक संपन्न

सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में छत्तीसगढ़ सक्रिय पत्रकार संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई, जिसमें संगठन के विस्तार और पत्रकार हितों पर सार्थक चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता नवनियुक्त जिलाध्यक्ष श्री दिनेश जोल्हे ने की। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि संघ का मुख्य उद्देश्य पत्रकारों की एकजुटता को मजबूत करना और संगठन को ब्लॉक स्तर तक विस्तार देना है।

श्री दिनेश जोल्हे ने कहा कि वे जिले के सभी पत्रकारों के साथ मिलकर संघ को नई दिशा देने का प्रयास करेंगे। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि किसी भी पत्रकार के साथ अन्याय या उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा। संघ हमेशा पत्रकारों के अधिकारों और सम्मान की रक्षा के लिए तत्पर रहेगा।

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आने वाले समय में सभी ब्लॉकों में संघ की इकाइयों का गठन किया जाएगा ताकि हर पत्रकार तक संगठन की पहुंच बन सके। कार्यक्रम में उपस्थित पत्रकारों ने जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया और संगठन की मजबूती के लिए एकजुट होकर काम करने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर कृष्णा महिलाने, चन्द्रिका भास्कर, प्रकाश जांगड़े, मोहन लहरे, सुनील टंडन, अश्वनी साहू, दीपक जांगड़े, दीपक प्रिया, अजय जोल्हे, भागवत साहू, टीकाराम सहिस, कबीर मानिकपुरी, गिरिवर जाटवर, शिवलाल खूंटे, रमेश महंत, अजय सूर्यवंशी, मनहरण बंजारे सहित अनेक पत्रकार मौजूद रहे। बैठक उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई।

DEEPAK KUMAR PRIYA

साइट के कुछ तत्वों में उपयोगकर्ताओं द्वारा प्रस्तुत सामग्री ( समाचार / फोटो / विडियो आदि ) शामिल होगी . प्रदेश विचार न्यूज़ इस तरह के सामग्रियों के लिए कोई ज़िम्मेदार नहीं स्वीकार करता है। प्रदेश विचार न्यूज़ में प्रकाशित ऐसी सामग्री के लिए संवाददाता / खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होगा, प्रदेश विचार न्यूज़ या उसके स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक की कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी पोर्टल में ली गई कुछ फोटो इन्टरनेट से ली जाती है जिनमे किसी कापीराइट के उलंघन की मंशा नहीं है सभी विवादों का न्याय क्षेत्र सारंगढ़ होगा.

Home
Login
Join group