RECENT POSTS

बरपाली में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 14 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त — आरोपी जेल भेजा गया..

Picture of Deepak Priya

Deepak Priya

सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के सरिया क्षेत्र के ग्राम बरपाली में आज आबकारी विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब के कारोबार का भंडाफोड़ किया। मुखबिर से मिली सूचना पर सरिया आबकारी उपनिरीक्षक श्री लोकनाथ साहू के नेतृत्व में टीम ने ग्राम बरपाली निवासी डिग्री चौहान पिता भुजबल चौहान के मकान में छापा मारा। कार्रवाई के दौरान टीम ने वहां से कुल 14 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब बरामद की। आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक श्री लोकनाथ साहू (सरिया), श्री रामेश्वर राठिया (बरमकेला), श्री हबील खलखो (बिलाईगढ़), मुख्य आरक्षक उमेश, तथा सुरक्षा कर्मी मुकुंदराम चौहान और ढोल नारायण चौहान की विशेष भूमिका रही। टीम ने अत्यंत सतर्कता और समन्वय के साथ कार्रवाई को अंजाम दिया।

आबकारी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह छापेमारी अभियान अवैध शराब के निर्माण, भंडारण और बिक्री पर रोक लगाने के लिए चलाया जा रहा है। विभाग ने स्पष्ट किया कि भविष्य में भी जिले के विभिन्न इलाकों में इस तरह की सघन जांच और कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी, ताकि अवैध शराब कारोबार पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके।

विभाग ने आम जनता से भी अपील की है कि वे अवैध शराब निर्माण या बिक्री की जानकारी मिलने पर तुरंत नजदीकी आबकारी कार्यालय या पुलिस को सूचित करें, ताकि समाज को नशे के दुष्प्रभावों से मुक्त किया जा सके।

DEEPAK KUMAR PRIYA

साइट के कुछ तत्वों में उपयोगकर्ताओं द्वारा प्रस्तुत सामग्री ( समाचार / फोटो / विडियो आदि ) शामिल होगी . प्रदेश विचार न्यूज़ इस तरह के सामग्रियों के लिए कोई ज़िम्मेदार नहीं स्वीकार करता है। प्रदेश विचार न्यूज़ में प्रकाशित ऐसी सामग्री के लिए संवाददाता / खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होगा, प्रदेश विचार न्यूज़ या उसके स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक की कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी पोर्टल में ली गई कुछ फोटो इन्टरनेट से ली जाती है जिनमे किसी कापीराइट के उलंघन की मंशा नहीं है सभी विवादों का न्याय क्षेत्र सारंगढ़ होगा.

Home
Login
Join group