RECENT POSTS

राज्यपाल श्री डेका ने महाकालीबाड़ी विश्वनाथ मंदिर में सपत्निक की पूजा-अर्चना की….

Picture of Deepak Priya

Deepak Priya

रायपुर, 30 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ के राज्यपाल श्री रमेन डेका ने आज रायपुर स्थित ऐतिहासिक महाकालीबाड़ी विश्वनाथ मंदिर में अपनी धर्मपत्नी श्रीमती डेका के साथ सपत्निक पूजा-अर्चना की। उन्होंने माता महाकाली और भगवान विश्वनाथ के समक्ष प्रदेश की सुख-समृद्धि, शांति और नागरिकों के कल्याण की प्रार्थना की। इस अवसर पर मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी।

राज्यपाल श्री डेका ने मंदिर के पुजारियों से पूजा विधि के बारे में जानकारी ली और परंपरागत रीति-रिवाज से पूजा संपन्न की। उन्होंने मंदिर के सौंदर्यीकरण और स्वच्छता कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे धार्मिक स्थल समाज में आस्था और एकता के प्रतीक हैं। राज्यपाल ने श्रद्धालुओं से अनुशासन और स्वच्छता बनाए रखने की अपील भी की।

मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने राज्यपाल का स्वागत पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह भेंट कर किया। इस अवसर पर अनेक सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और नागरिक उपस्थित थे। राज्यपाल और उनकी पत्नी ने दर्शन के बाद मंदिर प्रांगण में वृक्षारोपण भी किया तथा मंदिर प्रबंधन द्वारा संचालित सामाजिक सेवाओं की जानकारी ली। उनका यह दौरा धार्मिक आस्था के साथ-साथ जनसेवा की प्रेरणा से जुड़ा माना जा रहा है।

DEEPAK KUMAR PRIYA

साइट के कुछ तत्वों में उपयोगकर्ताओं द्वारा प्रस्तुत सामग्री ( समाचार / फोटो / विडियो आदि ) शामिल होगी . प्रदेश विचार न्यूज़ इस तरह के सामग्रियों के लिए कोई ज़िम्मेदार नहीं स्वीकार करता है। प्रदेश विचार न्यूज़ में प्रकाशित ऐसी सामग्री के लिए संवाददाता / खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होगा, प्रदेश विचार न्यूज़ या उसके स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक की कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी पोर्टल में ली गई कुछ फोटो इन्टरनेट से ली जाती है जिनमे किसी कापीराइट के उलंघन की मंशा नहीं है सभी विवादों का न्याय क्षेत्र सारंगढ़ होगा.

Home
Login
Join group