RECENT POSTS


रायगढ़ नगर निगम के सामान्य सभा की बैठक आज

Picture of Deepak Priya

Deepak Priya

रायगढ़। नगर निगम के सामान्य सभा की मंगलवार को बैठक होनी है। परिषद की बैठक में विशेषकर केलो पुल का सावित्री जिंदल के नाम से नामकरण को निरस्त करने सहित मरीन ड्राईव तथा किसान राईस मिल में प्रस्तावित ऑक्सीजोन के लिए आई निविदा दर की स्वीकृति सहित अन्य मुद्दे शामिल किये गये हैं। शहर सरकार की ओर से जीएसटी रिफार्म को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अभिनंदन प्रस्ताव भी लाया जायेगा। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस द्वारा बैठक में जनहित से जुड़े मुद्दे नहीं होने एवं अभिनंदन प्रस्ताव पर जमकर विरोध जताये जाने की संभावना है जिससे बैठक में काफी हंगामा मचने के आसार है।नगर निगम के सामान्य सभा की  बैठक कल मंगलवार को पूर्वान्ह 11 बजे से निगम सभाकक्ष में रखी गई है। बताया जा रहा है कि परिषद की बैठक में प्रमुख रूप से मेयर इन कौंसिल द्वारा केलो पुल को सावित्री जिंदल के नाम से हुए नामकरण को निरस्त करने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की थी। वहीं परिषद की स्वीकृति के लिए यह प्रस्ताव एजेंडे में रखा गया है। इसके अलावा प्रगति नगर जेल पारा में प्रस्तावित मरीन ड्राईव निर्माण तथा कबीर चौक पर किसान राईस मिल में आक्सीजोन एवं स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के लिए किये गये टेंडर में आई निविदा दर की स्वीकृति के प्रस्ताव शामिल हैं।खास बात यह है कि शहर सरकार द्वारा जीएसटी रिफार्म पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद ज्ञापित करने एवं अभिनंदन प्रस्ताव लाया जा रहा है। इसको लेकर कांग्रेस पार्षदों द्वारा विरोध जताया जायेगा। वहीं जनहित के मुद्दे नहीं होने का आरोप लगाते हुए भी कांग्रेस द्वारा हंगामा मचाये जाने के आसार हैं। वहीं प्रश्नकाल में भी शहर सरकार को घेरने की कांग्रेस ने पूरी तैयारी की है। इसके अलावा सत्ता पक्ष के पार्षदों ने भी सवाल लगाये हैं जिसका जवाब शहर सरकार को देना होगा । सूत्रों के अनुसार कमला नेहरू पार्क के रख रखाव, सावित्री नगर के नामकरण व रामलीला मैदान के जीर्णोद्धार सहित लगभग दो दर्जन सवाल पार्षदों ने लगाये हैं।

DEEPAK KUMAR PRIYA

साइट के कुछ तत्वों में उपयोगकर्ताओं द्वारा प्रस्तुत सामग्री ( समाचार / फोटो / विडियो आदि ) शामिल होगी . प्रदेश विचार न्यूज़ इस तरह के सामग्रियों के लिए कोई ज़िम्मेदार नहीं स्वीकार करता है। प्रदेश विचार न्यूज़ में प्रकाशित ऐसी सामग्री के लिए संवाददाता / खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होगा, प्रदेश विचार न्यूज़ या उसके स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक की कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी पोर्टल में ली गई कुछ फोटो इन्टरनेट से ली जाती है जिनमे किसी कापीराइट के उलंघन की मंशा नहीं है सभी विवादों का न्याय क्षेत्र सारंगढ़ होगा.

Home
Login
Join group