सारंगढ़।सारंगढ़ जिला मुख्यालय में आज दोपहर खाद्य विभाग ने नगर के प्रतिष्ठान पटेल सुपर बाजार में जांच कर कई कंपनी के सैंपल लिए खाद्य सामग्री कई के उत्पादन तो कई समाप्ति के नहीं लिखने के सामग्री का लिया गया सैंपल। साबूदाना, सिंघाड़ा पावडर, अनिक घी कई सामग्री के लिए जांच हेतु फोरेंसिक लैब भेजा गया वहीं नगर के टेंगणापली में साहू किराना दुकान से इलायची, सूजी इत्यादि के सैंपल भी लिए गए।
खाद्य विभाग रोजाना चल रहे अन्ना इटली डोसा बड़ा वालो को भी देखे इनके भी खाद्य सामग्री सही नही है खट्टा हो चुके इडली चटनी सम्बर को सुबह बस स्टेशन में अन्ना इडली वाला बेच रहा न साफ न सफाई इन पर कब होगा कार्यवाही, कई होटल ऑन और रेस्टोरेंट में पुराने जले हुए तेलों का भी उपयोग हो रहा है। जांच करे तो कई और जानकारियां मिलेंगी। ऐसे लोग रोजाना आम गरीब इंसानों के स्वास्थ से खेल रहे है ।।